Article

चुनाव आयोग के पोस्ट हटाने के निर्देश को एक्स ने बताया अभिव्यक्ति की आज़ादी के ख़िलाफ़

 17 Apr 2024

चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को चार नेताओं के पोस्ट हटाने का आदेश दिया है। आयोग ने उन्हें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। एक्स ने क़ानून का पालन करते हुए पोस्ट हटा तो दी हैं लेकिन इसे अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ बताया है। ये पोस्ट आम आदमी पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस, एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा की गयी थीं। इसके अलावा आोग ने कांग्रेस नेता रणजीत सुरजेवाला की बीजेपी सांसद और फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी पर की गयी टिप्पणी को आपत्तिजनक मानते हुए उन्हें 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार से रोक दिया है।


चुनाव आयोग ने बताई कुल शिकायत

चुनाव आयोग ने कहा है कि वह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी नज़र रखे हुए है। आयोग ने बताया कि उसे मिली कुल शिकायतों में से 51 भारतीय जनता पार्टी की थीं जिनमें से 38 मामलों में कार्रवाई की गई। 59 शिकायतें कांग्रेस की ओर से थीं जिनमें से 51 मामलों में कार्रवाई हुई। 90 शिकायत अन्य दलों से मिलीं जिनमें से 80 मामलों पर करवाई की जा चुकी है। चुनाव आयोग ने कहा कि उसने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं को नोटिस जारी करते हुए कड़ा रुख अपनाया है।


सुरजेवाला पर 48 घंटे चुनाव प्रचार पर रोक

यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हेमा मालिनी पर टिप्पणी करना कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को भारी पड़ गया है। चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।  दरअसल रणदीप सुरजेवाला 31 मार्च को हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में सुरजेवाला ने सफाई दी थी कि  उनका इरादा हेमा मालिनी का अपमान करना नहीं था। चुनाव आयोग ने इस मामले में 9 अप्रैल को सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। सुरजेवाला को जवाब देने के लिए 11 अप्रैल तक का समय मिला था। इस नोटिस पर सुरजेवाला ने कहा था कि मेरे बयान वाले वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।


सुरजेवाला के बयान पर हेमा मालिनी ने क्या कहा था

हेमा मालिनी ने सुरजेवाला के बयान पर कहा था कि जनता मेरे साथ है। वह जो भी टिप्पणी कर रहे है, वह उन्हें करने दीजिए। उनके टिप्पणी करने से क्या होता है? मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं बस अपना काम कर रही हूं। भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था। 


केसीआर को चुनाव आयोग का नोटिस

चुनाव आयोग ने भारत राष्ट्र समिति(BRS) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) को भी नोटिस जारी किया है। केसीआर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद कांग्रेस नेता जी निरंजन ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने केसीआर को नोटिस भेजा है।